Wednesday, December 2, 2009

Poem: Story of 'Baniya'

कविता का शीर्षक: बनिये की कहानी

बनिया चाहे मुनाफ़ा, चाहें दिन हो या रात
जो दे दे परम सुख, वही बनिये का भगवान ।

कोई बन्ध मेरा नहीं, जाना नहीं ये राज
दूसरो को अपना मानकर, किया सत्यानाश ।

बाजार जाके कुछ रूपे देकर, ले आये सामान
उसे अपना मान ले, गया चित्त का आराम ।

जिस घर मे आया वो, माना अपना घर
अपने को भूल गया, हो गया जैसे जङ ।

बियाह के लाया किसी जीव को, लिये फ़ेरे सात
पण्डित बोले ये तेरी है, दे दी सत्य को मात ।

ज्ञाता से भोक्ता बना, झेले प्रेम प्रहार
ऐसा पङा बन्धन में, भूला आत्मज्ञान ।

बच्चे किये बङे फ़िर, लगी उनकी भरमार
ज्ञाता से कर्ता बना, कर्मो की हुई बोछार ।

बैठे दुकान पर सारा दिन, कमायें पैसे चार
’मेरा पैसा’ रटता रहे, कहां दिखे प्रभु द्वार ।

एक दुकान से दूसरी दुकान, एक भव से दूसरा
ठोकर खाये फ़िरता रहूं, यही वर्तान्त है मेरा ।

No comments:

मैं किसी को छूता ही नहीं

वास्तविक जगत और जो जगत हमें दिखाई देता है उसमें अन्तर है। जो हमें दिखता है, वो इन्द्रिय से दिखता है और इन्द्रियों की अपनी सीमितता है। और जो ...