Saturday, February 27, 2010

Poem - VidyaSagar Ji Maharaj

Acharya Vidya Sagar Maharaj Ji ke CHarno me prarthana:


चरणो मे वन्दन है प्रभुवर, अगर धूल चरणो की मिल जाये

आपका पथ पालन करू, तो क्या आश्चर्य अगर महावीर भी मिल जायें


वीतरागता का मार्ग बताते, सृष्टि का सत्य स्वरूप बताते

उस दृष्टि से विश्व को देखू, तो क्या आश्चर्य अगर संसार मिट जाये


तुम चरणों मे लिपट जाऊं, ऐसा सौभाग्य कब आये

तुम आशीष मिल जाय, तो क्या आश्चर्य संयम प्रकट हो जाये


तुम उंगली पकङ कर चलू, ऐसा सौभाग्य कब होगा

तुम अमृत वचन का पालन करू, तो क्या आश्चर्य सत्य प्रकट हो जाये


विश्व रहस्यों को जानने वाले, तुम आत्मा को जानने वाले

तुम मार्ग पर निकलू, तो क्या आश्चर्य शुद्धात्मा प्राप्त हो जाये

Saturday, February 20, 2010

Small Poem(Prose)- The world is free

There are no relations in the world.
There are no fathers, no mothers
No sons and daughters
No wives and husbands
No uncles and aunts
No brothers and sisters
No friends and enemies
Everybody gets according to his karma,
Everyone is free

Poem - प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है

इस अनन्त संसार में, अपना दिखे ना कोय

अपनेपन को पाने हेतु, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


अनेक दिशायें दिखाईं देती, सत्य जाने भाग्यशाली कोय

सत्य मार्ग पता करने को, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


परिवार यात्रा पर्यटन यात्रा, संसार यात्रा छोङी ना कोय

अब आखिरी यात्रा करने के लिये, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


प्रभु तुम ना मिले अभी तक, ना कुन्दकुन्द ना वर्णी जी

ज्ञानियों का अकाल मिटाने को, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


तर्को वितर्को के तीरो ने, मेरा सीना विदीर्ण कर डाला है

अब सत्य के मरहम लगाने को, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


यह विरह अब सही नहीं जाती, तुम तक रस्ता दिखाई पङता नहीं

अज्ञान की जंजीरे तोङ कर, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


अब तो दरश दे दो प्रभुवर, अब तो मुझे शरण दे दो प्रभुवर

तुम्हारे चरणो मे रहने, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।


हे सीमंधर। हे वीर प्रभू। हे चौबीसो जिन। हे बीस प्रभु।

अनन्त काल के पाप लिये, ये पथिक तुम नाम तक पहुंचा है अब

अब महायात्रा जो तुमने बतायी, उस पर चलने का मन करता है

तुम आशिर्वाद पाने को, प्रभु तुमसे मिलने का मन करता है।

Wednesday, February 10, 2010

Quotes from JInendra Varni Ji books

From Jinendra Varni Ji's pravachan:


"गाय, मनुष्य, घट, पट आदि को अलग-अलग क्यों देखते हो? इनके भी अन्दर उतर जाइये। गाय व मनुष्य में चित्‌ मात्र को देखने पर गाय व मनुष्य का यह द्वैत कैसे ठहर सकता है, क्योंकि वह भी सच्चित्‌ और वह भी सच्चित्‌।  गोत्व (गायपना) व मनुष्यत्व (मनुष्यपना) तो उस सच्चित्‌ के विकार मात्र से उत्पन्न होने वाले नाम और रूप हैं। इनकी क्या सत्ता है? इन सबमें जो व्याप कर रहता है उस सच्चित्‌ मात्र तत्व को देखिये, जो त्रिकाल एक है। अखण्ड है तथा नाम रूप कर्मो से अतीत है। ऐसी समष्टि में सच्चित्‌ तथा सत्‌ के अतिरिक्त यहां दिखाई ही क्या देता है? सच्चित्‌ व सत्‌ ऐसा द्वैत भी क्यों रहा है? सामान्य व अखण्ड रूप समष्टि में द्वैत को अवकाश कहां? कहा जा सकता है कि जो कुछ भी दृष्ट है वह सब नित्य, एक व अखण्ड सच्चित्‌ के अवयव हैं, उसके स्फ़ुलिंग हैं। वास्तव में सच्चित्‌ ही एक परमार्थ तत्व है। इसके भी अतिरिक्त जीवन्मुक्त व नित्यमुक्त जीवो में क्या दिखाई देता है -- सत्‌, चित्‌ व आनन्द। सत्‌, चित्त व आनन्द के अतिरिक्त उन मुक्त जीवो की पृथक, सत्ता समष्टि में कैसे दिखाई दे सकती है। पहले देखा था मात्र सत्‌ चित्‌ अब उसमें आनन्द और मिल गया। सत्‌ चित्‌ व आनन्द में सब कुछ समा गया। घट पट आदि सत्‌ मात्र है। मनुष्य आदि सत्‌ व चित्‌ हैं और मुक्त जीव सत्‌ चित्‌ व आनन्द हैं।" (Adhyatma Lekhmala - अध्याय अद्वैत ब्रह्म)
----------------
धर्म कृत्रिमताओं में नहीं बल्कि स्वभाव में छिपा है जो प्राणी उसे अपने स्वभाव में डुबकी लगाकर खोज निकालता है अर्थात आत्म साक्षात्कार के द्वारा ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर लेता है उसका जीवन पलट जाता है। सर्व लौकिक कर्तव्य उसके लिये अकर्तव्य हो जाते हैं। लौकिक पुरूषार्थ उसके लिए हेय बन जाता है। इन्द्रियों द्वारा दीखने वाले सर्व चेतन व अचेतन पदार्थ उसकी दृष्टी में निस्सार भासने लगते हैं, उनमें होने वाले अच्छे-बुरे व मेरे-तेरे आदि के विकल्प शांत होते चले जाते हैं। फ़लस्वरूप उसकी नित्य की करने-धरने , बनाने-बिगाङने , मिलाने व पृथक्‌ करने आदि के विकल्पों में रंगी हुई जीवन की भाग-दौङ विराम पाने लगती है। चिन्तायें दबती चली जाती हैं। जीवन का भार हल्का प्रतीत होता है। एक आलौकिक शान्ति का स्वाद आने लगता है जो उसे कृतकृत्यवत्‌ कर देता है। (अध्यात्म लेख माला - अध्याय शांति मार्ग)

--------------
अनेकान्तवाद:

  • यदि दूसरों की बात को सुनने व समझने के प्रति उल्लास नहीं है, उसके अभिप्राय को जानने का प्रयत्न किये बिना उसके शब्दों को ही पकङकर उसे वादित्व कला द्वारा नीचा दिखाने में ही अपना गौरव समझता है, अपने पक्ष की क्षति को सहन नहीं कर सकता तो समझिये कि वहां हजरत पक्षपात अवश्य बैठे हुये हैं।
  • ज्ञान की महिमा दूसरे की अवहेलना करने में नहीं, बल्कि उसकी बात को ठीक-ठीक उसके ही दृष्टिकोण से समझने में है। यदि ऐसा करे तो आश्चर्य होगा यह जानकर कि जो कुछ भी कोई कर रहा है इसमें कुछ न कुछ सार अवश्य है। सर्व ही सत्यों का निषेद्य करने की बजाए उनका संग्रह करने की आदत डाले।
  • दूसरे के लिये हुए प्रश्न में उसके अभिप्राय को पढ़कर उसकी काट करने की बजाए समन्वय करने में ही अनेकान्त का सार छिपा है। ( अध्यात्म लेख माला - अनेकान्तवाद)
----
जो प्राणी आत्मसाक्षात्कार के द्वारा ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर लेता है उसका जीवन पलट जाता है। सर्व लौकिक कर्तव्य उसके लिए अकर्तव्य हो जाते हैं। लौकिक पुरूषार्थ उसके लिए हेय बन जाते हैं। इन्द्रियों द्वारा दिखने वाले सर्व चेतन व अचेतन पदार्थ उसकी दृष्टि में निस्सार भासने लगते हैं, उनमें होने वाले अच्छे-बुरे व मेरे-तेरे आदि के विकल्प शांत होते चले जाते हैं। फ़लस्वरूप उसकी नित्य की करने-धरने , बनाने-बिगाङने, मिलाने व पृथक करने आदि के विकल्पों में रंगी हुई जीवन की भाद-दौङ विराम पाने लगती है। चिंतायें दबती चली जाती हैं। जीवन का भार हल्का प्रतीत होता है। एक अलौकिक शान्ति का स्वाद आने लगता है जो उसे कृतकृत्यवत्‌ कर देता है।

----
उपदेश देने की प्रवृत्ति किसलिये है? क्या दूसरो को समझाने के लिए या अपनी विद्वता का प्रदर्शन करके लोगों की प्रशंसा प्राप्त करने के लिए? अरे भगवन्‌! क्या ही अच्छा होता यदि दूसरो को समझाने से पहिले स्वयं को समझा लेता। परोपकार के बहाने अपनी लोकेषणा की पुष्टि करना ही यदि इसका प्रयोजन है तब तो शास्त्र ज्ञान ही अहित के लिए हुआ। ऐसे शास्त्र ज्ञान से क्या लाभ? ..  अध्यात्म लेखमाला- अध्याय १
---

Krodhi ko sabhee krodhi dikhe hain.
Maani ko sabhee maani dikhte hain
Maya ko sabhee mayavi dikhte hain
Lobhi ko sabhi lobhi dikhte hain

matlab hamare ko agar dosh doosre me dikhte hain, tau wo dosh hamare me hain

Friday, December 25, 2009

How to take bath

As I learnt from Arun Bhaiya Ji:

  • One should not use shower since it wastes a lot of water.
  • One should use a bucket, and if one wants to use warm water- its temperature should be almost same as body temperature.
  • The cup to bath should be small- should have only around 100 grams of water in it. Since it helps save water. If bugger cup is used, then we just fill it whole and lot of water just goes waste.
  • One can take bath in only 1-2 litre.
  • Instead of soap one can use multani mitti to take bath.
  • One very good to take path is a sponge(thick cotton cloth of around 1 ft by 0.5 ft), and dip it first and then scrub the whole body, and then wash it. And do it 4-5 times. This would help save water, opens body pores, give far more freshness, and good for non-voilence as well.

Wednesday, December 23, 2009

Poem: Good and Bad

जन्म लिया स्त्री कोख से, सोचा कितना दर्द सहा उसने मेरे कारण
सुख मिला मुझे उसकी सेवा से, सोचा कितना सुख मिला उसके कारण

निर्भयता मिलि, सोचा कितना सुख मिला पिता के कारण
डांट पङी, सोचा कितना दुख मिला पिता के कारण

स्कूल के विद्यार्थीयों में, मैं जब हिलने डुलने लगा
कैसे संगी से सुख दुख मिलता, यह सब सीखने लगा

माता पिता अरू गुरूऒं ने, बार बार ये समझाया
आसपास के मासूम जीवो को, अच्छा बुरा देखना बतलाया

सिद्धहस्त करने चले थे, हम स्कूल में जीने की कला को
मगर अच्छे बुरे का बोझ, वहीं से सीखता चला आया

विद्या सीखी और कला, कैसे अच्छे बुरे को पहचानू
अच्छे से प्रेम करू, और बुरे को अपना ना मानू

तोङ दिया अखण्ड दुनिया को, दो भागो मे इस तरह
एक को नाम दिया अच्छा, दूसरे को बुरा समझ दुतकार दिया

जब सिद्धहस्त हुआ इस हुनर में, फ़िर नयी कलाओ का समय आया
बुरे और अच्छे के, नयें नयें प्रयोगो में चित्त लगाया

धर्म, जाति, मित्र, व्यक्ति, शहर, देश, भोजन और काल
मकान, दुकान, मन्दिर, मस्जिद, सबको दो भागो में चीर डाला

अच्छे का अच्छा करता रहा, बुरे से मैं दूर रहा
अगर बुरा मिल जाये तो, उससे इर्ष्या, क्रोध खूब करा

व्यक्ति को उसके रूप रंग से, अच्छे बुरे में तोल डाला
थोङा धर्म पङ लिया तो, उसमें भी अच्छा बुरा ढूंढ डाला

ना कोई अच्छा ना कोई बुरा, सब अन्दर का मैल था
अन्दर तो धोया नही, कल्पनाओं में सारा जगत धो डाला

Wednesday, December 2, 2009

Poem: Gyaan

ना मात मेरी, ना पिता मेरा, ना पत्नी मेरी ना ये घर
पूत मेरा ना, ना ये सामान, सबसे अलग मेरा घर ।

ना दुकान, ना घोङे गाङी, ना मित्र ना समाज
ना मरता ना जीता मैं, किसी के ना आऊं काज ।

ना मैं छोटा, ना मैं बङा, ना मैं उंचा ना नीचा
ज्ञान मात्र ही मेरी सीमायें, वही अस्तित्व है मेरा ।

ना मैं काला ना मैं गोरा, ना कमजोर ना बलवान
ना वात पित्त कफ़, इन सबसे भिन्न मैं भगवान ।

ना मैं भारतीय, ना अमेरिकी, ना पता कोई मेरा
ना कोई घर है ना मकान, ज्ञान ही सर्वस्व मेरा ।

ना कोई झगङा, ना कोई प्रेम, ना मेरा कोई मतभेद
ना प्रतिस्पर्धा, ना ग्लानि, ना मेरा लेन और देन ।

ना प्रेम है, ना घृणा है, ना कर्ता ना भोक्ता
ज्ञान लम्बाई, ज्ञान चोङाई, ज्ञान जितना ही मोटा ।

दुनिया रहे दुनिया में, ज्ञान रहे ज्ञान में
ज्ञान रहे सदा एक प्रमाण, वो मैं त्रिकाल घाम।

प्रश्न: जब शरीर भी नहीं हूं, तो आत्मा साधना ही करूं, परिवार वालो के प्रति कर्तव्यो का निर्वाह क्यों करूं?

उत्तर : हमारे अन्दर कितनी विरक्ति होती है उसके अनुसार ही कार्य करने योग्य है। अगर जीव में पर्याप्त विरक्ति है, तो परिवार छोङकर सन्यास धारण क...