Sunday, March 13, 2022

मुक्ति का लक्ष्य

 मुक्ति का लक्ष्य का मतलब है:

  • संसार को छोङने का लक्ष्य
  • घर, परिवार को छोङने का लक्ष्य
  • शरीर को छोङने का लक्ष्य
  • औदयिक, क्षायोपशमिक भाव को छोङने का लक्ष्य

 यह समझ में आ जाना कि:

  • संसार में शाश्वत सुख नहीं
  • घर, परिवार में सुख नहीं
  • शरीर में सुख नहीं
  • औदयिक, क्षायोपशमिक भाव में सुख नहीं
  • और इनसे रहित मेरी अवस्था ही सुखमयी अवस्था है। 

इच्छा और अपेक्षा

 🌿 *इच्छा और अपेक्षा* 🌿 1️⃣ इच्छा क्या है? इच्छा एक कामना है — किसी बात के होने की सरल अभिलाषा। जैसे — > “मुझे अच्छा स्वास्थ्य चाहिए।” ...